ऑनलाइन स्टडी के लिए 1.78 लाख स्मार्टफोन बांटेगी पंजाब सरकार, कल से शुरुआत !
चंडीगढ़ (ब्यूरो) :- कोरोना वायरस महामारी के कारण आमजन के बच्चों को पढ़ाई करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.. कई गरीब परिवार तो ऐसे है जिन्होंने अपने घरों में आए के साधन तक बेच दिए… देशभर के स्कूल-कॉलेज फिलहाल बंद हैं. ऑनलाइन मीडियम से पढ़ाई पर जोर दिया जा रहा है… ऐसे में हर घर के बच्चे के पास तो स्मार्ट फ़ोन है नहीं जिसके चलते उनके बच्चे पढ़ाई से वंचित रह रहे है.. अब इसी को देखते हुए पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला लिया है… सरकार युवाओं को स्मार्टफोन बांटने की स्कीम लेकर आई है… 12 अगस्त यानी जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर इस स्कीम का शुभारंभ किया जाएगा… इस स्कीम के तहत कैप्टन अमिरंदर सिंह की सरकार ने सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 12वीं के छात्रों तक 1.78 लाख स्मार्टफोन बांटने का निर्णय किया है. शुरुआती चरण में 50 हजार स्मार्टफोन बांटे जाएंगे.. कल से ये स्कीम लागु कर दी जाएगी… जिसके चलते स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है।
कोरोना महामारी में भी नहीं रुकेगी आपके बच्चों की पढ़ाई, पंजाब सरकार ने किया ये काम !
