प्रशासक बदनौर के प्रधान सचिव समेत मिले पांच संक्रमित
चंडीगढ़ (ब्यूरो) :- महामारी का संक्रमण अब राजभवन तक पहुंच गया है… महामारी धीरे-धीरे अपने पांव पसारती जा रही है… पंजाब के गवर्नर और चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर के प्रधान सचिव जेएम बालामुर्गन के अलावा राजभवन के चार अन्य कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हिअ… जिसके बाद अब भवन में हड़कंप मच गया। अब मामले आने के बाद पंजाब राजभवन में एक covid19 टेस्ट अभियान चलाया जा रहा है… जिसके तहत रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से 336 लोगों की जांच की गई थी। अब और जितने भी लोग है उनका भी टेस्ट करवाया जा रहा है… कोरोना का केस आने के बाद आने वाले कुछ दिनों के लिए वॉर रूम की बैठक को भी स्थगित किया जा सकता है। फिलहाल बाकी बचे कर्मचारियों की कोरोना जांच की जा रही है…
कोरोना महामारी का संक्रमण पहुंचा चंडीगढ़ राजभवन !
