कोरोना काल में गरीब हुए बेरोजगारी का शिकार।
जींद (रविशंकर शर्मा):- कोरोना महामारी के चलते जहां रेहडी व ठेले पर सामान बेचने वाले बेरोजगार हो गए थे… वही इन रेहडी ठेले व फडडी लगाने वाले लोगों ने आत्मनिर्भर एवं स्थाई स्थापित करने के लिए योजना तैॅयार की है… इस योजना के तहत स्थाई निकाय विभाग के क्षेत्र में आने वाले शहरी रेहडी ठेले व फडडी लगाकर सामान बेचने वालों को स्थानीय निकाय विभाग जगह देकर कर इन्हे स्थाई स्थापित करेगा । इस योजना के तहत जींद प्रषासन की हुई बैठक में उपमण्डल अधिकारी नागरिक की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है…
जींद शहर में 17 जगहों को चिन्हित किया गया है जल्द ही जिला प्रषासन द्वारा बनाई गई यह कमेटी उन जगहों पर जाकर जांच करेगी की यह जमीन किस विभाग की है और जगह फाइनल होते ही इस जमीन पर रेहडी ठेले व फडडी लगाने वाले लोगोें को उनके रोजगार शुरू करने की दिशा में जमीन अलाॅट की जाऐगी।नगरपरिषद जींद के कार्यकारी अधिकारी डा0 सुरेष चैहान ने कहा कि जिले में जिला प्रषासन व सरकार द्वारा रेहडी ठेले व फडडी लगाने वाले जो कोरोना महामारी के चलते बेरोजगार हो गए थे उनकों स्थाई स्थापित करने के लिएशहरी निकाय क्षेत्र के अर्तगंत आने वाले शहरों में जगह चिन्हित की जाऐगी जिसमे रूद्राभिषेक कम्पनी को सरकार द्वारा यह काम सौपा गया है और चार सदस्यीय कमेटी का गठन भी जिला प्रषासन द्वारा किया गया है विभाग की और से जांच की जा रही है और जगह फाइनल होने पर रेहडी फडडी व ठेले पर सामान बेचने वालों को जमीन अलाॅट की जाऐगी और स्थानीय निकाय विभाग द्वारा उन लोगों के लाइसैंस भी जारी किए जाऐगें ताकि ये लोग अपनी रोजी रोटी कमा सके ।