कोरोना काल में खेल व्यवसाय बुरी तरह से प्रभावित!
रायपुर। (ब्यूरो)-: कोरोना महामारी ने यूं तो सभी व्यवसायों की कमर तोड़ दी है। मगर, वायरस से खेल व्यापार बुरी तरह प्रभावित हुआ है। दरअसल, गर्मी की छुट्टियों में हर साल समर कैंप और अन्य खेलकूद की गतिविधियां होती थीं। मगर, इस बार महामारी की वजह से लगाए गए लाकडाउन के कारण ये कैंप शुरू नहीं हो सके। लिहाजा, खेल व्यवसाय बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।
खेल के व्यापार और बाजार से जुड़े विशेषज्ञों की मानें, तो राजधानी रायपुर में लगभग हर साल 40 करोड़ रुपये का कारोबार होता है। राजधानी के सुराना खेल दुकान के मालिक ने बताया कि इस साल ओलिंपिक सहित कई बड़े खेल आयोजन होने वाले थे। मांग ज्यादा रहती इसलिए मार्केट भी खेल सामग्रियों को लेकर पूरी तरह से तैयार था। मगर, लाकडाउन की वजह से बड़ा संकट खड़ा हो गया। इससे उबरने में पूरा एक साल लगने वाला है।’
कोरोना काल में खेल व्यवसाय बुरी तरह से प्रभावित!
