योगी का अयोध्या दौरा रद्द !
लखनऊ (ब्यूरो) :- कोरोना संक्रमण न जाने कितने लोगों की जान ले चुका है… आज कोरोना के कारण उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री कमला रानी की मौत हो गई। गौर हो कि 18 जुलाई को उनकी covid19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी… पॉजिटिव आने के बाद उन्हें लखनऊ पीजीआई में भर्ती कराया गया था। कोरोना के अलावा उन्हें ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की भी समस्या थी। फेफड़े में गंभीर संक्रमण होने की वजह से उनकी मौत हो गई। कमला रानी उत्तर प्रदेश की प्राविधिक शिक्षा मंत्री थीं। उनके निधन की खबर आते ही मुख्यमंत्री योगी ने पहले से निर्धारित अपना अयोध्या दौरा रद्द कर दिया।
कैबिनेट मंत्री कमला रानी की कोरोना से मौत, सीएम ने किया ये…
