जेल के प्रांगण में किया गया पौधारोपण
फरीदाबाद (प्रवीण शर्मा) :- फरीदाबाद की नीमका जेल के प्रांगण में सामाजिक संस्थाओं ने मिलकर फलदार पौधे लगाए… इनमें अमरूद अनार जामुन आम अभी के पौधे लगाए गए…. सीजेएम मंगलेश कुमार चौबे, सीजेएम संदीप चौहान, जज राजेश गर्ग ने पौधारोपण की शुरुआत की इस मौके पर l&t से मिश्रा,RCF mid Town के प्रधान पंकज गर्ग सीनियर एडवोकेट मिनाक्षी आचल ने भी पौधारोपण किया… जिला जेल परिसर में अब तक करीब 10000 पौधे लगाए गए थे। जिनमें से कुछ बड़े वृक्ष भी बन गए हैं लेकिन यहां पर फलदार पौधों की कमी थी जिसके चलते फलदार पौधे लगाने की एक मुहिम चलाई जा रही है…. जिसका फायदा यहां के बंदियों और यहां के रहने वाले स्टाफ और उनके परिवार को मिलेगा,…. इस मौके पर जज राजेश गर्ग, CJM संदीप चौहान, CJM मंगलेश कुमार चौबे, सीनियर एडवोकेट मीनाक्षी आंचल, एडवोकेट संजय गुप्ता , डॉ ललित हसीजा , डिप्टी सुपरिटेंडेंट सचिन कुमार , आशीष वर्मा नरेश शर्मा, जीपीएस चोपड़ा आदि सदस्य मौजूद रहे।
कारागार में वातावरण को बचाने के लिए किया गया ये नेक काम !
