Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah से वापस मिली खोई पहचान !
मुंबई (ब्यूरो) :- टीवी का सबसे लोकप्रिय कॉमेडी शो जिसको देशभर में देखा जाता है… Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah दशकों से लोगों के दिलों पर राज कर रहा है… लेकिन लॉकडाउन के बाद टीवी सेरियल की मानो डिमांड ही घट गई थी… बीते दिनों की इस शो ने 12 साल पूरे कर लिए हैं…
शो में हरकिरदार अपनी एक खास भूमिका अदा करता है. यहीं वजह है कि शो के चर्चें लोगों की जुबां पर बने रहते हैं… इस शो की जान जेठालाल का बातें अक्सर लोग किया करते हैं… जेठालाल ने अब वापिसी कर ली है…अब इस सीरियल ने उनको फिर से पहचान दिलवा दी है..और इस चीज से वो काफी खुश भी है.. उन्होंने इस बात का खुलासा अपने ट्विटर के अकाउंट के जरिए किया…
काम न होने के वजह से कई महीनों तक खाली बैठे थे ‘जेठालाल’, अब किया ये काम !
