पुलिस ने बरामद की एके-47 और कारतूस, एक और आरोपी गिरफ्तार !
कानपुर (प्रखर गुप्ता) :- कानपुर एनकाउंटर मामले में उत्तर प्रदेश के एडीजीपी प्रशांत कुमार ने प्रेस कांफ्रेस में बताया कि दो जुलाई को बिकरू गांव में पुलिस पार्टी पर विकास दुबे के साथियों ने हमला कर आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी। उन्होंने सरकारी असलहा भी लूट लिया था । मामले की जांच के लिए कई टीमें गठित की गई थीं। उन्होंने बताया कि चौबेपुर के एसएचओ के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में जो भी कार्रवाई होगी, नियम व कानून के अनुसार होगी।
अभियुक्त ने बताया कि पुलिसकर्मियों से लूटा गया असलहा विकास के कहने पर उसके और विकास के घर में छिपा दिया गया था। उसकी निशानदेही पर विकास के घर से एके-47 राइफल, मय 17 कारतूस और और शशिकांत के घर से इंसास राइफल और 20 अदद कारतूस बरामद किए गए। बरामद की गई एक अदद एके-47 राइफल और 17 कारतूस सरकारी, एक अदद इंसास राइफल और 20 कारतूस सरकारी हैं। एडीजी ने बताया की उनकी टीम को एक और सफलता हांसिल हुई है जिसके उन्होंने शशिकांत दुबे को गिरफ्तार किया गया है। बाकि के 11 अभियुक्तों की तलाश जारी है।
कानपुर: एनकाउंटर के बाद पुलिस की विकास दुबे के घर रेड,जानिए क्या-क्या मिला ?
