एटीएम मशीन से छेड़खानी कर ठगे लाखों !
रायपुर (ब्यूरो)- राजधानी रायपुर में साइबर अपराधियों ने ठगी का नया तरीका ढूंढ निकाला है। दो अलग-अलग मामलों में सायबर अपराधियों ने बैंक की एटीएम मशीनों के साथ छेड़छाड़़ कर लाखों रुपये निकाल लिए हैं। मामले की रिपोर्ट होने के बाद अब पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई है।
इसका शिकार बने कैनरा बैंक प्रबंधक दंपत्ति ने थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। पहला मामला मुजगहन थाना क्षेत्र का है। कैनेरा बैंक सेजबहर शाखा के प्रबंधक मनीष कुमार ने पुलिस में रिपोर्ट लिखाई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि 25 सितंबर को सुबह 11 से दोपहर तीन बजे के बीच किसी ने दूसरी बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हुए मशीन के उपरी हिस्से को खोलकर रीसेट किया। इसके बाद आरोपित मनीष कुमार के खाते से 98 हजार रुपये ले उड़ा। इससे मशीन उक्त आहरण को संदिग्ध श्रेणी में लेती है।
यह भी पढ़े-:NCB ने कॉमेडियन भारती सिंह के घर पर मारा छापा !
दूसरा मामला गुढ़ियारी के भारत माता चौक स्थित कैनरा बैंक एटीएम का है। कैनरा बैंक गुढियारी शाखा प्रबंधक सुरभि कुमारी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि 30 सितंबर की सुबह नौ बजे से रात नौ बजे के बीच किसी ने पहले मामले की तरह ही मशीन से छेड़खानी की।
इसके बाद आरोपित ने सुरभि के खाते से एक के बाद एक 16 ट्रांजेक्शन से 10-10 हजार रुपये निकालकर कुल एक लाख 60 हजार रुपये का चूना लगा दिया। इस मामले में आरोपित ने एचडीएफसी और कैनरा बैंक के क्रेडिट कार्ड का उपयोग किया है। पुलिस ने दोनों एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को जब्त कर लिया है और इसके आधार पर आरोपितों की तलाश की जा रही है।