उत्तर प्रदेश में मौसम ने ली करवट , अचानक ठंड बढ़ी; प्रदूषण से मिली निजात!
लखनऊ (ब्यूरो)-: राजधानी लखनऊ समेत यूपी के 24 जिलों में रविवार की रात अचानक मौसम बदल गया। तेज हवाओं के बीच गरज-चमक के साथ बारिश हुई। अलीगढ़, नोएडा समेत कई जिलों में ओले भी गिरने की सूचना है। इससे अचानक तापमान का पारा गिर गया है। लोगों को ठंड महसूस हुई। बारिश के बाद प्रदूषण भी कम हो गया है। हालांकि इस दौरान लखनऊ के कई क्षेत्रों में बिजली गुल रही। इसके चलते लोग परेशान हुए। मौसम विभाग ने बिजली गिरने की भी संभावना जताई है।देर रात अचानक बदले मौसम के मिजाज के बाद राजधानी लखनऊ का AQI अचानक 84 के स्तर पर पहुंच गया। दीपावली की रात जले पटाखे की वजह से लखनऊ के कई इलाकों में Air Quality Index (AQI) 1600 पार कर गया था।
ये भी पढ़ें-मध्यप्रदेश में इस बार सार्वजनिक रूप से नहीं मनाएंगे छठ पूजा पर्व!
बारिश होने से वायु प्रदूषण में भारी कमी आई है। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता का कहना है कि बदले मौसम से प्रदूषण से लोगों को राहत मिलेगी। लेकिन इस दौरान लोगों को सावधानी बरतने की पूरी आवश्यकता है। अगले 24 घंटे में ठंड बढ़ेगी। मौसम भी ऐसे ही बना रहेगा। यूपी के ज्यादातर इलाकों में बिजली चमकने के साथ बरसात होगी।वैसे तो ज्यादातर किसानों ने धान की फसल काटकर उपज घर पहुंचा दिया है। लेकिन अभी भी तमाम किसान ऐसे हैं, जिनकी उपज अभी भी खेतों में है। अचानक बरसात और तेज हवाओं की वजह से किसान धान की फसलें नहीं बचा सके। किसानों की फसलें कटकर खेत में ही पड़ी थी, एकाएक हुई बरसात के बाद धान की फसलों को बड़ा नुकसान हुआ है। इससे पहले मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के आसपास के इलाकों में 15 और 16 नवंबर को बारिश होने का अलर्ट जारी किया था।