कौन हैं मेहविश हयात उर्फ़ ‘गैंगस्टर गुड़िया’, दाऊद इब्राहिम से क्या है रिश्ता ?
ऐक्ट्रेस कम, आइटम गर्ल ज्यादा !
इस्लामाबाद (ब्यूरो) : – अंडरवर्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का खूबसूरत गुड़िया के साथ कुछ संबंध बताया जा रहा है… पाकिस्तान ने बीते दिनों आखिरकार ये कबूल कर लिया कि मोस्टवांटेड गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम का घर कराची में ही है… अभिनेत्री मेहविश हयात और दाऊद के संबंधों को लेकर पाकिस्तानी मीडिया में काफी चर्चा है…
आजकल पाकिस्तानी मीडिया के लिए ये चर्चा का विषय बना हुआ है…सूत्रों के मुताबिक, मेहविश के तार सिर्फ अंडरवर्ल्ड ही नहीं बल्कि पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड और यहां तक कि सीधे पीएम इमरान खान से भी जुड़े हैं…
फिल्मों में आइटम नंबर करने के बाद शोहरत मिली थी…इसके बाद वह दाऊद इब्राहिम के संपर्क में आई, जिसके दबदबे के चलते उसे कुछ हाई बजट की फिल्में मिलीं… दाऊद के कराची और लाहौर में कई बड़े प्रोड्यूसर और डायरेक्टर्स से सम्बन्ध है क्योंकि वो उनकी फिल्मों में पैसा लगाता है…लेकिन माना ऐसा जा रहा है कि इस गुड़िया के दाऊद इब्राहिम के साथ काफी अच्छे संबंध भी बताया जा रहा है…इसके माध्यम से काफी खुलासे होने की भी उम्मीद जताई जा रही है..
इस खूबसूरत गुड़िया का दाऊद इब्राहिम से क्या है संबंध !
