हरियाणा इंद्री की नई अनाज मंडी के किसान भवन में आज भारतीय किसान यूनियन की मीटिंग हुई.मीटिंग में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रतन मान ने शिरकत की.इस दौरान किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई.और रतन मान ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार जो 3 अध्याय देश किसानों के हक में लेकर आई है वह किसानों को आबाद नहीं बल्कि बर्बाद कर देगी.और प्रधानमंत्री के नाम पूरे देश से किसान अपनी समस्याओं को लेकर एक साथ कई लाख चिट्ठी पोस्ट करेंगे और सरकार से अपील करेंगे के इन काले कानूनों को वापस ले और किसानों के हक में कानून लाए ।
इंद्री की नई अनाज मंडी में भारतीय किसान यूनियन ने की मीटिंग, सरकार के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी।
