री लांच हुए बीट सिस्टम को देखने सडक पर उतरे पुलिस कमीश्नर ओपी सिंह, मौके पर हुआ कुछ ऐसा !
बीट इंचार्ज साइकिल पर इलाके में करेंगे ड्यूटी !
फरीदाबाद (प्रवीण शर्मा) :- फरीदाबाद पुलिस ने अपने बीट सिस्टम को री लांच किया है । इस सिस्टम को रीलॉन्च करने के लिए खुद फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह सड़कों पर उतरे और एनआईटी एक नम्बर में जाकर लोगों से मुलाकात की, निवासियों को इलाके के बीट इंचार्ज से मिलाया। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि अब बीट इंचार्ज साइकिल पर अपने इलाके में ड्यूटी करेंगे उनके मुताबिक गाड़ी से चलने में लोगों से संपर्क नहीं हो पाता जबकि साइकिल से चलने में न केवल फिटनेस बनी रहेगी बल्कि लोगों से सीधा संपर्क भी होगा जिससे उनकी परेशानियों के बारे में सभी जानकारियां मिल पाएंगी।
आपके इलाके में पुलिस अब करेगी कुछ अनोखे अंदाज में सुरक्षा, जानिए कैसे ?
