जंगल में नाली साफ करने गए वृद्ध को गुलदार ने बनाया निशाना। इस हफ्ते चार शिकार कर चुका है।
बिजनोर,(भारत 9)। आदमखोर गुलदार को इंसानी खून इस कदर मुंह लगा है कि वह हर रोज किसी न किसी की जान ले रहा है। गुरुवार को गुलदार ने एक बुजुर्ग को मार डाला। गत बुधवार को गुलदार ने एक छात्र को निवाला बनाया था। इस हफ्ते में गुलदार का यह चौथा शिकार है।
ग्राम बिचपड़ी निवासी सफीक पुत्र अमीर हसन जंगल में नाली साफ करने गया था। दोपहर करीब 12.30 बजे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। हमले में उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। वन विभाग की टीम भी गुलदार की तलाश कर रही है।