15 जुलाई को बना था फतेहाबाद जिला ,जनता को दिया ऐसा संदेश !
पौधारोपण कर मनाया गया स्थापना दिवस !
रतिया (अशोक ग्रोवर )
रतिया में प्रशासन द्वारा जिला स्थापना दिवस मनाया गया.. पौधा रोपण करके इस दिवस को मनाया गया।पौधा रोपण के दौरान रतिया उपमंडल में 80 हजार के करीब पौधे लगाए। इस पौधा रोपण की शुरुआत एसडीएम सुरेंद्र बेनीवाल ने की। उन्होंने कहा कि हर नागरिक को पौधरोपण करना चाहिए.. ताकि हमारा पर्यावरण स्वस्थ और साफ़ बना रहे.. 15 जुलाई 1997 को फतेहाबाद प्रदेश का जिला बना था। आज के दिन फतेहाबाद प्रशासन जिले में 4 लाख पौधे लगाकर इस दिन को स्थापना दिवस के रूप में मना रहा है। इस को लेकर रतिया में भी प्रशासन ने 80 हजार के करीब पौधे लगाए इस पौधा रोपण की शुरुआत एसडीएम से की गई। जानकारी देते हुए एसडीएम ने बताया की हर आदमी मो खुशी के मौके पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। उन्होंने कहा की पर्यवरण को बचाने के लिए पौधारोपण अति जरूरी है आज जिला स्थापना दिवस पर रतिया में 80 हजार पौधे लगाए जा रहे है..
आज ही के दिन फतेहाबाद बना था जिला,अधिकारियों ने ऐसे किया celebration !
