इस साल 80 से 85 फीसदी छात्रों ने जेईई मेन परीक्षा दी है। परीक्षा का आयोजन एक सितंबर से लेकर छह सितंबर के बीच हुआ था। जिन अभ्यर्थियों ने इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए होने वाली जेईई मेन परीक्षा दी है, आपको बता दें कि आज नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जेईई मेन 2020 परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगी। वहीं जेईई मेन परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगा। इसके अलावा आप लोग आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। गौरतलब है कि इससे पहले एनटीए ने जेईई मेन परीक्षा की आंसर की जारी की थी।
आज जारी होगा जेईई मेन परीक्षा का परिणाम, कौन सी वेबसाइट पर देखें रिजल्ट जानिए ?
