कोरोना से जंग में साथ देने के लिए किया शुक्रिया !
कहा- साथ मिलकर करना है इस महामारी का निपटारा !
नई दिल्ली (ब्यूरो) :- देश में कोरोना के मामलों की रफ्तार धीमी हो गई है… या यूं कहे कि कोरोना को अब लोग आम बीमारी की तरह समझ रहे है.. क्युकी अब हर कोई अपने काम पर जाता है… अपना काम पहले की तरह सुचारु रूप से कर रहे है… लेकिन अगर बात करे राजधानी दिल्ली की तो वहां पर कुछ समय पहले कोरोना के आंकड़ों ने हर किसी को डरा दिया था… हर कोई बस अपनी और अपने परिवार की चिंता में लगा हुआ था.. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सचिवालय में कहा, ‘दिल्ली के अंदर आज कोरोना के हालात काफी कंट्रोल में हैं… मैं दिल्ली के लोगों को बधाई देता हूं. दिल्ली के लोगों ने पिछले कुछ सालों में बहुत से अभूतपूर्व काम करके दिखाएं हैं… साथ ही उन्होंने कहा कि वह केंद्र की मोदी सरकार का भी इसके लिए शुक्रिया अता करना चाहते है…उन्होंने कहा कि हमे साथ रहकर इस समस्या का समाधान करना है..
आखिर किस बात के लिए केजरीवाल ने किया मोदी सरकार का शुक्रिया !
