हर कोई बनना चाहता है इस पल का साक्षी
अयोध्या में सीएम योगी ने संभाली कमान
पीएम मोदी लखनऊ पहुंचे
कुछ समय बाद होंगे हनुमानगढ़ी में
अयोध्या :- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अयोध्या पहुंच चुके है… 12 बजकर 15 मिनट और 15 सेकंड पर राम मंदिर का भूमिपूजन करेंगे। जिसके लिए अयोध्या के ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत गोपाल दास वाह पहुंच चुके है… खास बात यह है कि भगवान श्रीराम ने अभिजित मुहूर्त में जन्म लिया था और उसी मुहूर्त में आज मंदिर के लिए भूमिपूजन होने जा रहा है। पीएम मोदी दिल्ली से विशेष विमान से लखनऊ पहुंचे। यहां से हेलीकॉप्टर से अयोध्या के लिए जाएंगे। वहीं, राम मंदिर पूजन लिए अयोध्या सज-धजकर तैयार है। हालांकि सुरक्षा का जायजा लेने के लिए योगी आदित्य नाथ काफी समय यहां का दौरा भी कर चुके है.. भगवान रामलला को रत्न जड़ित हरे रंग के वस्त्र पहनाकर तैयार किया गया है। रामलला के अलावा उनके सबसे बड़े भक्त हनुमानजी को भी आज नए वस्त्र पहनाए गए हैं। इसके अलावा राम जन्मभूमि परिसर की जिस जगह पर भूमि पूजन होना है उस जगह को भी सजाया संवारा गया है।
अयोध्या में राम नाम की लूट, राम नाम में डूबा अयोध्या !
