चार अनाथ बच्चों की जिम्मेदारी उठाई
बोले- मैं पढ़ाऊंगा ,आत्मनिर्भर बनाऊंगा
तरनतारन (ब्यूरो) :- पहले कोरोना महमारी के कारण लगे लॉकडाउन में सोनू सूद ने फंसे प्रवासियों की काफी मदद की है… अब फिर उन्होंने इस काम के साथ साथ कई अच्छे काम भी किए है… बता दु कि अकसर वो रील लाइफ में बिलयन के तोर पर सामने आए है.. लेकिन वो रियल लाइफ में रियल हीरो के रूप में सामने आए है… अब पंजाब के तरनतारन से चार अनाथ बच्चों के लिए अभिनेता सोनू सूद फरिश्ता बनकर आए हैं। दरअसल, पंजाब में तरनतारन जिले के गांव पंडोरी गोलां में जहरीली शराब पीने से सुखदेव सिंह की मौत हो गई थी। सदमे में उसकी पत्नी ने भी दम तोड़ दिया था। दंपती की मौत के बाद अनाथ हुए उनके चार बच्चों के लिए बॉलीवुड स्टार सोनू सूद मसीहा बन कर आए हैं। बता दे कि ये चारों बच्चों अनाथ है जिनका बीड़ा अब सोनू सूद ने उठाया है… सोनू ने ट्वीट किया है कि इन छोटे बच्चों के पास जल्द ही एक शानदार घर, अच्छा स्कूल और शानदार भविष्य होगा। इस समय यह बच्चे अपने चाचा स्वर्ण सिंह के घर में शरण लिए हुए हैं।
अभिनेता सोनू सूद ने फिर किया ये नेक काम,आप भी जान कर हैरान हो जाएंगे !
