आतंकियों के निशाने पर भारत के राफेल
अंबाला बेस में तैनात राफेल को उड़ाने की मिली धमकी
एयरबेस को भेजा गया धमकी भरा पत्र
गृह मंत्री अनिल विज ने लिया संज्ञान , अंबाला में जारी किया गया हाई अलर्ट
चंडीगढ़, (ब्यूरो)। अंबाला में तैनात भारतीय राफेल पर अब दुश्मन की नजर लग चुकी है…..अंबाला एयरबेस को एक धमकी भरा पत्र मिला है……पत्र में अंबाला एयरबेस में तैनात पांच राफेल को उड़ाने की धमकी मिली है…..पत्र मिलने के बाद गृह मंत्री अनिल विज ने इस बारे में तुरंत एक्शन लेते हुए अंबाला में हाई अलर्ट जारी कर दिया है….सूत्रों के अनुसार अंबाला एयरबेस पर किसी महिला के नाम से एक धमकी भरा पत्र भेजा गया है…बता दें कि फ्रांससे आए पांच राफेल विमान को वायुसेना के अंबाला बेस की 17 स्वार्डन में रखा गया है…..
अंबाला एयरबेस में तैनात भारतीय राफेल को उड़ाने की धमकी ! हाई अलर्ट जारी !
